According to Shiv Puran, worshipping Lord Shiva in the form of a ling is the best way to get rid of sins in Kalyug. But, do you know a full parikrama (going around in full circle) of the lingam should never be done? There are two main reasons why.,It is believed that shivling appeared on earth in fire form. Placing it on earth was not possible. All the Gods went to Parvati for help. With her power, she produced a jaladhar. It is believed that the jaladhar is a representation of Parvati. Thus separating jaladhar from the shivling is considered bad.
भगवान शिव को भोले भंडारी कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये बहुत ही भोले हैं। भक्त की थोड़ी सी भक्ति देखकर इनका हृदय द्रवित हो जाता है और उसकी मनोकामना पूरी कर देते हैं। इसके अलावे इनका दूसरा रूप रूद्र भी है। ऐसा कहा जाता है कि भक्त की आस्था से प्रसन्न होकर भोले रूप में मनचाहा वरदान देते हैं। लेकिन यदि कोई भक्त उन्हें निराश करे तो उसे शिव के रौद्र रूप का शिकार होना पड़ता है। यही कारण है कि शिव जी की पूजा में गलतियां करना निषेध माना गया है।आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की भगवान् शिव की परिक्रमा करने का सही नियम क्या है...